Friday, February 4, 2011

विचारकर काम करने में ही शोभा है

       किसी बन में एक शेर रहता था|  एक दिन उसे बड़ी भूख लगी| वह शिकार की खोज में दिन भर इधर उधर दौड़ता रहा, पर उस दिन उसे कुछ नहीं मिला| शाम को उसे एक बहुत बड़ी गुफा दिखाई दी| वह उस गुफा में घुस गया, पर उसे वहां कुछ नहीं मिला| उसने सोचा कि यह मांद  जरुर किसी जानवर ने बनाई है| वह रात को यहाँ जरुर आएगा| शेर यहाँ छिप कर बैठ गया| ताकि मांद वाले जानवर के आने पर शेर का खाने का  इंतजाम हो सके| कुछ समाय बाद एक लोमड  और लोमड़ी  वहां आए| लोमड़ी चालाक तो होती ही है उसने देखा कि कोई जानवर के  पैरों के निशान मांद की तरफ गए हैं पर वापसी के कोई निशान  नहीं हैं| वह सोचने लगी  कि इस मांद में जरुर कोई है, अब में क्या करूँ, और कैसे पाता लगाऊं  कि मांद में कौन है| कुछ सोचने के बाद उसे एक उपाय सूझा| उसने मांद को पुकारना आरम्भ किया| वह कहने लगी  " ओ मांद!, ओ मांद!" फिर थोड़ी देर रुक कर बोली  " ए मांद क्या तुम्हे याद नहीं है, हम लोगों में तय हुआ है कि जब भी मैं यहाँ आऊं तब तुम्हे मुझे आदरपूर्वक बुलाना चाहिए| पर यदि अब तुम मुझे नहीं बुलाते हो तो मैं दूसरी मांद में जा रही  हूँ|" यह आवाज सुनकर शेर सोचने लगा "ऐसा लगता है कि यह गुफा इस लोमड़ी को बुलाया करती थी, पर आज मेरे डर से यह नहीं बोलरही है| इसलिए मैं इसे प्रेमपूर्वक बुला लूँ और जब आजाए तब इसे पकड़ कर खा जाऊं  |" ऐसा सोचकर शेर ने जोर से पुकारा| शेर की जोर की आवाज से मांद गूंज उठी और बन के सभी जीव डर गए| लोमड़ी को भी पाता चल गया कि मांद में शेर बैठा है| लोमड़ी भी लोमड को साथ लेकर कहीं दूर भाग गई| और कहने लगी कि जो सावधान होकर विचारपूर्वक काम करता है वह सोभा पाता है| जो बिना विचारे कोई काम करता है उसे बादमें पछताना पड़ता है|

11 comments:

  1. विचार कर ही कोई भी कार्य करें हम सब।

    ReplyDelete
  2. बिना बिचारे जो करे, सो पाछे पछताय.

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. बिना सोचे काम करने पर पछताना ही पडता है.

    http://bachhonkakona.blogspot.com/

    ReplyDelete
  5. अच्छी बात बताती कहानी....

    ReplyDelete
  6. सभी कहानियां सार्थक हैं आभार

    ReplyDelete
  7. achaa laga kahani padhakar dhanyawad.

    ReplyDelete
  8. संदेशप्रद सुंदर कहानी । बधाई ।

    ReplyDelete
  9. सुन्दर सन्देश देती सार्थक कहानी।

    ReplyDelete
  10. bahut hi achhi kahani .bachcho ko bhi padhvaya.
    ek prerak prastuti.
    dhanyvaad
    poonam

    ReplyDelete
  11. इस कहानी ने बचपन की यादें ताज़ा कर दीं। दिलचस्प कहानी के लिए बधाई ।

    ReplyDelete